नगर संवाददाता, अगस्त 20 -- गया-नई दिल्ली अमृत भारत ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी। अमृत भारत ट्रेन बिहार के दो प्रमुख स्टेशनों सासाराम और डेहरी-ऑन-सोन में भी रुकेगी। जिससे जिले के लोगों को दिल्ली यात्रा में सुविधा होगी। रेलवे द्वारा मंगलवार को दी गई जानकारी के अनुसार स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 अगस्त को किया जाएगा। जिसे पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। ट्रेन 10.50 में गया से रवाना होगी। 12.10 में डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी। 12.15 में डेहरी से रवाना होगी। 12.35 में सासाराम पहुंचेगी और 12.40 में रवाना होगी। पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 22 अगस्त को गयाजी आ रहे हैं, जहां वो कई योजनाओं की सौगात देंगे। जिसमें दो नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिसमें गया-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन भी शामिल है। ज...