नवादा, जुलाई 19 -- नवादा, निज प्रतिनिधि आखिरकार नवादा वासियों को अमृत भारत ट्रेन की सौगात मिल ही गई। नवादा रेलवे स्टेशन पर मालदा टाऊन-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को नवादा की विधायक विभा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, आरएलएम के जिलाध्यक्ष राजेंद्र मुखिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब नवादा वासियों को अयोध्या में रामलला का दर्शन करना आसान हो जाएगा। विधायक विभा देवी ने कहा कि नवादा के लिए गर्व की बात है कि यहां अब कई नई ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इसमे लोगों को काफ़ी सहूलियत होगी। अनिल मेहता ने केंद्र सरकार, सांसद विवेक ठाकुर एवं रेल मंत्रालय का आभार जताया और कहा कि क्षेत्रीय विकास और यात्रियों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए यह एक सराहनीय पहल है। इस ट्रेन का ठहराव से स्थानीय ल...