चंदौली, जुलाई 19 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन से शुक्रवार को राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली और मालदा टाउन- गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान आयोजित समारोह में पहुंची राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह और पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जासवाल ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इसके पहले स्काउट गाइड के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। बिहार मोतिहारी में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे को चार अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात दी। इसमें दो ट्रेनें पीडीडीयू जंक्शन से होकर रवाना हुई। इसी क्रम में शाम चार बजे राजेंद्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के प्लेटफार्म संख्सा तीन पर पहुंचने ही आयोजित समारोह के दौरान राज्यसभा सांसद दर्शन सिंह और नगर विध...