गोरखपुर, अगस्त 20 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता एनई रेलवे सभी 58 अमृत भारत स्टेशनों पर फुट ओवरब्रिज की चौड़ाई अब 20 फीट होगी। गोरखपुर-बस्ती मंडल में आठ रेलवे स्टेशनों पर एफओबी की चौड़ाई बढ़ाने की योजना है। त्योहार में भीड़ बढ़ने पर बैरिकेडिंग करके टू लेन कर दिया जाएगा, इससे भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होगी। वर्तमान समय में ज्यादातर रेलवे स्टेशनों पर 3 से 3.5 मीटर यानी 10 फिट ही चौड़ा एफओबी है। त्योहारों में भीड़ बढ़ने पर यहां यात्रियों को आने-जाने में दिक्कतें होती है। अक्सर धक्का-मुक्की की शिकायतें होती हैं और आरपीएफ को तैनात करके किसी तरह यात्रियों को निकाला जाता है। लेकिन, अमृत भारत में चयनित स्टेशनों पर एफओबी की चौड़ाई 6 मीटर की जा रही है। जहां पहले से ही चौड़ा एफओबी है वहां नया नहीं बनेगा लेकिन जहां एफओबी की चौड़ाई कम है वहां नए ए...