महाराजगंज, जुलाई 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल रूट के मुख्य मार्ग पर स्थित सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मिलने से नगरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बापूधाम मोतिहारी से आनंदबिहार तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुक्रवार से सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पर होगा। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं सांसद पंकज चौधरी के प्रयास से यह ठहराव संभव हो सका है। बीते माह में उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री प्रमोद जायसवाल के नेतृत्व में सिसवा नगर के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल वित्त राज्यमंत्री से मिलकर अमृत भारत सहित कामख्या कटरा व गोरखपुर पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए पत्र सौंपा था। इसके बाद वित्त राज्यमंत्री ने पहल कर ठहराव कराते हुए इसकी जानकारी फोन स...