प्रयागराज, अगस्त 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गया-दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। गया से चलकर यह ट्रेन शुक्रवार शाम को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पहुंची तो यहां पर यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं विधायक दीपक पटेल ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन किया गया। मुख्य अथिति सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया कि आम जनता की सुविधाओं के लिए अमृत भारत ट्रेन का सूबेदारगंज स्टेशन पर ठहराव किया गया है। इस ट्रेन का नियमित संचालन गया से 28 अगस्त और दिल्ली से 29 अगस्त से होगा। इस...