दरभंगा, सितम्बर 16 -- मनीगाछी। सहरसा से अमृतसर को जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को सकरी स्टेशन पर सोमवार की देर शाम हरी झंडी दिखाकर सांसद गोपाल जी ठाकुर ने रवाना किया। केन्द्र सरकार की ओर बिहार को रेल सेवा के रूप में मिली सौगात का परिचालन सोमवार से शुरू किया गया है। इसे सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने बिहार दौरे पर पहुंचे पुर्णियां से रिमोट द्वारा उद्घाटन किया ।यह एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन सोमवार को सहरसा से खुलकर अमृतसर को जाएगी,जिसका ठहराव सकरी जंक्शन पर रखा गया है। सकरी में इसका आगमन शाम 6.40 बजे है जो निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से पहुंची। वहां प्रतीक्षा में खड़े सांसद ने हरी झंडी दिखाकर अपने गंतव्य स्थान रवाना किया। मौके पर एडीआरएम आलोक कुमार झा, आईएन कुतुबुद्दीन, स्टेशन अधीक्षक सत्य प्रकाश पाठक व एनडीए के कार्यकर्त...