मधुबनी, सितम्बर 20 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। अब झंझारपुर से पंजाब के अमृतसर जाना हुआ और भी आसान और सस्ता। रेलवे ने आधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की नियमित सेवा की शुरुआत को लेकर समय सारणी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो झंझारपुर जंक्शन से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास का किराया मात्र 720 रुपए तय किया गया है। इसका बुकिंग भी शुरू है। 14628 नंबर वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 20 सितंबर को ही रात 10:20 बजे छेहरटा (अमृतसर) से झंझारपुर होते हुए सहरसा के लिए प्रस्थान करेगी। यही रैक ट्रेन नम्बर 14627 के रूप में 22 सितंबर, सोमवार दोपहर एक बजे सहरसा से अपनी नियमित यात्रा शुरू करेगी। यह साप्ताहिक ट्रेन है और झंझारपुर जंक्शन पर इसका आगमन दोपहर बाद 3:30 बजे होगा। सोमवार की पूरी रात और मंगलवार को दिन-रात विभिन्न स्टेशनों...