बरेली, अक्टूबर 8 -- यात्रियों ने जताई नाराजगी, दूसरा इंजन जोड़कर भेजा गया अमृतसर बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। सहरसा से छेहर्टा अमृतसर जाने वाली (14627) अमृत भारत ट्रेन का इलेक्ट्रिक इंजन खराब हो गया। सीतापुर के पास इंजन में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। कंट्रोल मैसेज पर बरेली जंक्शन से कैंट स्टेशन दूसरा इंजन भेजा गया। करीब दो घंटे देरी से ट्रेन को रवाना किया गया। यह ट्रेन ब्रांच लाइन रामगंगा, आंवला वाया चंदौसी से जाती है। रेलवे के अनुसार मंगलवार रात ट्रेन (14627) सहरसा से छेहर्टा अमृतसर पंजाब के लिए रवाना हुई। सीतापुर से ट्रेन रवाना हुई तभी बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। डीजल सप्लाई से ट्रेन को बरेली कैंट स्टेशन तक लाया गया। लोको पायलट ने इससे पहले ही रेल कंट्रोल को सूचना दे दी। इलेक्ट्रिक विभाग की मैकेनिकल टीम ने कैंट स्टेशन पर इंजन की जांच की गई। कर...