मिर्जापुर, सितम्बर 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को मंडलीय अस्पताल परिसर स्थित अमृत फार्मेसी का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। अमृत फार्मेसी खुलने से अब मरीजों को ब्रांडेड दवा 50 प्रतिशत से अधिक छूट पर मिलेंगी। जिससे मरीजों को अब बाहर ऊंचे दामों पर दवा खरीदने से छुटकारा मिल जाएगा। फार्मेसी में सर्जिकल इंप्लांट भी कम दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन इंप्लांट के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहाकि अमृत फार्मेसी की शुरुआत वर्ष 2015 में नई दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल से हुई। आज पूरे देश में 260 से अधिक अमृत फार्मेसी संचालित हो रही हैं। इसमें एक मिर्जापुर भी शामिल है। केंद्रों पर 6,500 से अधिक प्रकार की ब्रांडेड/ब्रांडेड जेनेरिक एलोपैथिक दवाएँ, सर्जिकल उपकरण और इम्...