मिर्जापुर, फरवरी 24 -- मिर्जापुर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर मरीजों को एक चौथाई दाम पर सर्जरी उपकरण मुहैया कराने के लिए मण्डलीय अस्पताल में अमृत फार्मेसी की स्थापना की जाएगी। इसके लिए सोमवार को स्थान चिह्नित कर लिया गया है। शासन से अधिकृत फर्म एचएलएल लाइफ केयर लि. लखनऊ मण्डलीय अस्पताल में अमृत फार्मेंसी स्थापित करेगा। संस्था के यूपी चीफ आरजी शुक्ला एवं मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजीव कुमार सिंह के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...