गोरखपुर, मई 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग की अंतरजनपदीय टीम ने सोमवार को गोपालपुर सियारामपुर स्थित राकेश कुमार शुक्ला के अमृत डेयरी प्लांट में छापा मारकर मिलावटी पनीर, खोआ और मिल्क बनाने का भंडाफोड़ किया। टीम ने दही, पनीर और रिफाइंड आयल का नमूना लेने के बाद 2.5 कुंतल पनीर नष्ट करा दिया, जबकि 4 कुंतल मिल्क पाउडर, 75 किलो रिफाइंड ऑयल सीज किया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़े पैमाने पर पनीर, खोआ और मिल्क केक बनाने वाले अमृत डेयरी के लाइसेंस को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्लांट में रिफाइंड ऑयल, मिल्क पाउडर, सेफोलाइट और डेयरी व्हाइटनर बरामद हुआ है। यह मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है, जहां मिलावटी पनीर बनाए जाते थे। मौके पर रिफाइंड आयल के करीब 100 खाली टिन मिले हैं, इससे साबित होता है कि वहां की मिलावट से अधिक संख्य...