लोहरदगा, जनवरी 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के पतरा टोली स्थित अमृत केयर हॉस्पिटल द्वारा बुधवार को आयोजित रक्तदान महादान शिविर मानवता, सेवा और सामाजिक दायित्व की एक सशक्त मिसाल बनकर उभरा। लोहरदगा सदर अस्पताल के सहयोग से आयोजित यह शिविर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक जारी रहा। करीब 30 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदान दिया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को अमृत केयर हॉस्पिटल की ओर से रक्तदान प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, वहीं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से हेलमेट का वितरण भी किया गया। इस पहल ने स्वास्थ्य सेवा के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता का भी सशक्त संदेश दिया। शिविर को सफल बनाने में सदर अस्पताल ब्लड बैंक टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ब्लड बैंक टीम में एलटी उमेश प्रसा...