बेगुसराय, अक्टूबर 9 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। शिक्षा विभाग का स्थापना डीपीओ अमृत कुमार को बनाया गया है। पूर्व में खुशबू कुमारी इस पद पर थीं। वहीं खुशबू को माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता संभा आवंटित किया गया है। डीएम की सहमति के बाद डीईओ मनोज कुमार ने इस आशय का आदेश जारी किया है। वहीं कई प्रखंडों में बीडीओ को बीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस संबंध में डीएम की ओर से आदेश जारी किया गया है। बेगूसराय सदर में बीडीओ रविशंकर कुमार अब बेगूसराय सदर के बीईओ का प्रभार संभालेंगे। इस तरह मटिहानी में बीडीओ सदय कुमार, डंडारी में बीडीओ राजेश कुमार, भगवानपुर में बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, नावकोठी में बीडीओ राहुल रंजन, गढ़पुरा में बीडीओ विकास कुमार, बखरी में बीडीओ कुमार मुकेश व खोदावंदपुर में मिथिलेश बिहारी वर्मा अब संबंधित प्रखंड में बीईओ का अतिरि...