गाज़ियाबाद, सितम्बर 18 -- गाजियाबाद। प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति को सेवा, समर्पण और राष्ट्रहित की साधना बना दिया है। प्रदर्शनी में दर्शाए गए उनके जीवन और कार्यों का अद्भुत चित्रण युवाओं को समाज और देश के लिए कार्य करने की प्रेरणा देगा। अमृत काल को स्वर्मिण काल में बदलना ही भाजपा का लक्ष्य है। ये बातें कैबिनेट मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी में कहीं। वह प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सूचना विभाग की इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के जीवन सफर, उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान, देश के विकास में किए गए ऐतिहासिक कार्यों तथा विश्व पटल पर भारत की बढ़ती उपलब्धियों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया। इसका आयोजन प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपल...