गया, जुलाई 17 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के ऐतिहासिक अध्ययन एवं पुरातत्व विभाग के शोधार्थी अमृत राज ने इटली के प्रसिद्ध ट्यूरिन विश्वविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय "टू इंडिया समर स्कूल 2025" में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। अमृत इस स्कॉलरशिप को पाने एवं कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले भारतीय विश्वविद्यालयों में से इकलौते शोधार्थी थे। शोधार्थी अमृत ने इस कार्यक्रम में "कर्पूरी ठाकुर की विरासत एवं बिहार की समकालीन राजनीति" शोध विषय पर अपनी बात रखी। अमृत के विश्वविद्यालय वापस आने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अमृत सीयूएसबी के ऐतिहासिक अध्ययन एवं पुरातत्व विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में "बिहार के सामाजिक-आर्थिक निर्माण में कर्पूरी ठाकुर की भूमिका : एक ऐतिहासिक अध्ययन" विषय पर पीएचडी...