कुशीनगर, नवम्बर 3 -- कुशीनगर। ग्रामीण युवाओं को कृषि क्षेत्र से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में इंडियन पोटाश लिमिटेड के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत अमृत इंटर्नशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन दिल्ली स्थित संस्था राइज फाउंडेशन द्वारा किया गया, जो 3 माह तक इंटर्न का डाटा कलेक्शन में मार्गदर्शन करेगी। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में कृषि के प्रति व्यवसायिक कौशल, आत्मनिर्भरता और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है। इसका लक्ष्य कृषि उत्पादकता में सुधार, नई तकनीक एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देकर सतत ग्रामीण विकास की दिशा में योगदान देना है। नई तकनीक, मिट्टी स्वास्थ्य, जैविक खाद, फसल प्रबंधन, जल-संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रत्येक प्रशिक्षु को इस ...