मोतिहारी, जून 15 -- मधुबन,निज संवाददाता। दृढ़ इच्छाशक्ति,लगन व जुनून की बदौलत मधुबन प्रखंड की सवंगिया पंचायत के वार्ड नं.8 के कोइलहरा मठ ग्राम के छात्र अमृतेश कुमार ने नीट यूजी की प्रवेश परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। उसे 570 अंक मिले हैं। उसका ऑल इंडिया रैंक 5454 व ओबीसी रैंक 2160 है। उसके पिता अनिल कुमार कुशवाहा किसान हैं व माता शकुंतला देवी गृहणी हैं। उसने लेवाना पब्लिक स्कूल चकिया से 10 वीं की परीक्षा 460 अंकों से व 12 वीं की परीक्षा 445 अंकों से पास की। उसने पटना में रहकर नीट की तेयारी की। उसकी सोंच देहाती क्षेत्र में रहकर अपनी सेवा से समाज को विकसित बनाना है। उसकी सफलता पर मैनेजर सहनी,धर्मेन्द्र सहनी,सुनील कुमार,गोपाल कृष्ण,अरूणेश कुमार आदि ने प्रसन्नता प्रकट की है तथा उसके उज्जवल भवष्यि की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...