नई दिल्ली, मई 12 -- सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान भी एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रख चुके हैं। पिछले दिनों उन्हें खुशी कपूर के साथ फिल्म नादानियां में देखा गया था। आने वाले दिनों में इब्राहिम कई नए प्रोजेक्ट्स में नजर आ सकते हैं। इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपनी मां अमृता के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां उनकी तुलना पिता सैफ अली खान से करती हैं। अमृता को इब्राहिम की इस आदत में दिखती है सैफ की झलक इब्राहिम अली खान ने हाल में GQ इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि सिर्फ उनके फैंस ही उन्हें सैफ का यंग वर्जन नहीं मानते, बल्कि उनकी मां अमृता भी मानती हैं। एक्टर ने बताया कि जब उनकी मां के साथ बहस या लड़ाई होती है तो वो उन्हें कहती हैं कि तुम मुझे सैफ की याद दिलाते हो। इसके जवाब में इब्राहिम भी...