प्रयागराज, फरवरी 22 -- सेक्टर-छह में संचालित अमृता मेडिकल टीम की ओर से प्रतिदिन औसतन 3500 से 4000 श्रद्धालुओं का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी स्वामी निजामृतानंद के शनिवार को मेडिकल टीम के बारे में जानकारी दी। कहा, मेले अभी तक लगभग 1.5 लाख श्रद्धालुओं का उपचार किया जा चुका है। 10 बेड के अस्पताल में डॉक्टर समेत 40 अनुभवी स्टॉफ कार्यरत हैं। टेलीमेडिसिन, एंबुलेंस और मैमोग्राफी की भी सुविधा उपलब्ध है। महिलाओं के स्तन कैंसर के जांच की नि:शुल्क सुविधा है। ब्रह्मचारी मोक्षामृत चैतन्य ने कहा कि अमृता अस्पताल की प्रमुख अमृतानंदमयी देवी का विचार है कि निःस्वार्थ सेवा ही सच्ची आध्यात्मिकता है। मेडिकल टीम का उद्देश्य श्रद्धालुओं को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है। शिविर में नियमित अन्न क्षेत्र संचालित होता है।...