नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- दिल्ली के तिमारपुर में लिवइन पार्टनर की हत्या मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। 21 साल की अमृता ने अपने पुराने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर 32 साल के रामकेश मीणा को मौत के घाट उतार दिया। इस पूरी वारदात को हादसा दिखाने के लिए एलबीजी सिलेंडर में ब्लास्ट कर रामकेश के शव को भी जला दिया गया लेकिन कोई पेंतरा काम नहीं आया और पुलिस ने आखिर कार अमृता, उसके एक्स बॉयफ्रेंड और अन्य दो लोगों को धर दबोचा। अब तक बताया जा रहा था कि राकेश ने अमृता के कुछ अश्लील वीडियो बना लिए थे जिन्हें रामकेश डिलीट करने से मदद कर रहा था। इसीलिए अमृता ने अपने पुराने बॉयफ्रेंड से मदद मागी और उसकी हत्या करवा दी। लेकिन मामला सिर्फ इतना सा नहीं है। अब इस मामले में कई और खुलासे हुए जिससे इसकी कहानी पलटती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि रामकेश ने अमृता ...