सीतामढ़ी, मई 4 -- पुपरी। क्रीडा हैदराबाद के 41वीं स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ किसान अभिनव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र सीतामढ़ी के द्वारा पिपराढ़ी गांव में निकरा परियोजना अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जलवायु अनुकूल तकनीक का डेमोंस्ट्रेशन कराते आ रही है। इसमें गेहूं एवं धान की जीरो टिलेज मशीन से परती खेत में बुवाई, धान की जलमग्न प्रभेद स्वर्णा सब1, गेहूं की तनावरोधी किस्म डी बी डब्लू 187, सबोर निर्जल, परवल में प्राकृतिक मलचिंग, सूक्ष्म सिंचाई प्रबंधन, दुधारू पशुओं में बेहतर दूध उत्पादन, मुर्गी पालन, मशरुम उत्पादन इत्यादि का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। अमृता कुमारी लगातार तीन वर्षो से जलवायु अनुकूल खेती को वैज्ञानिक तरीके से कर रही है। वे धान की जलमग्न प्रभेद स्वर्णा सब 1 की खेती कर रही है जिसमें ...