सीवान, मई 13 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर संचालित ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण सोमवार को यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अमृतसर से छपरा को जाने वाली ट्रेन नंबर 05050 अपने नीयत समय से 16.47 घंटे की बिलंब से चल रही थी। नई दिल्ली से चलकर दरभंगा को जाने वाली ट्रेन नंबर 02570 सुपरफास्ट स्पेशल अपने नीयत समय से 10.2 घंटे की देरी से, दरभंगा से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन नंबर 02569 अपने नीयत समय से 6.30 घंटे की देरी से चल रही थी। नई दिल्ली से चलकर बरौनी को जाने वाली ट्रेन नंबर 02564 स्पेशल ट्रेन अपने नीयत समय से 5.45 घंटे की देरी से, बरौनी से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन नंबर 02563 स्पेशल ट्रेन अपने नीयत समय से 1.40 घंटे की देरी से, सिलिगुड़ी से चलकर उदयपुर को जाने वाली ट्रेन नंबर 19602 एक्सप्रेस अ...