अमृतसर, फरवरी 14 -- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा है कि आखिर पंजाब और पंजाबियों को क्यों बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई कि अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर आ रहे दूसरे विमान को भी उतारने के लिए अमृतसर हवाई अड्डे को ही क्यों चुना गया? मान ने कहा कि विदेश मंत्रालय को बताना चाहिए कि अमेरिकी विमान उतारने के लिए अमृतसर को किस मानदंड के आधार पर चुना गया। उन्होंने कहा कि आप पंजाब को बदनाम करने के लिए अमृतसर का चयन करते हैं। उन्होंने यह भी कहा, "जिस समय पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप मिल रहे होंगे, उस समय अमेरिकी अधिकारी हमारे लोगों को बेड़ियां डाल रहे होंगे। क्या ट्रंप ने यही तोहफा दिया है?" उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय मुद्दा है फिर अमृतसर को की क्यों चुना गया। क्या...