सीवान, सितम्बर 11 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी दशहरा, दीपावली व छठ त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की मांग पर एक जोड़ी पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन करेगी। इन ट्रेनों में 04608/04607 अमृतसर-छपरा-अमृतसर साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन का संचालन अमृतसर से 28 सितम्बर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को तथा छपरा से 29 सितम्बर से 01 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार को 10 फेरों के लिए किया जाएगा। इन ट्रेनों के संचालन से कामगार यात्रियों को पर्व में अपने घर और पर्व समाप्ति के बाद काम पर लौटने में काफी सहूलियत मिलेगी। खासकर सहारनपुर, सीतापुर, अम्बाला, मुरादाबाद के आने-जाने वाले यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि पर्व त्यौहार के दिनों में दूसरे शहरों से संचालित नियमित ट्रेनों में यात...