खगडि़या, मार्च 7 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि होली पर्व के मद्देनज़र यात्रियों के संभावित भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें लगातार चलाई जा रही है। अब अमृतसर से कटिहार (वाया शाहपुर पटोरी) के लिए वन वे होली त्योहार विशेष ट्रेन चलाई गई है। बता दें कि गाड़ी संख्या 04680 (अमृतसर -कटिहार) होली स्पेशल ट्रेन सात मार्च को अमृतसर जं से 20:10 बजे खुलेगी। जो तीसरे दिन हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, सहरसा आदि स्टेशनों पर रुकते हुए 10.30 बजे कटिहार जंक्सन पहुंचेगी। यह जानकारी गुरुवार को विज्ञप्ति के माध्यम से मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...