सीवान, नवम्बर 18 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। रूट पर संचालित अमृतसर से चलकर छपरा को जाने वाली ट्रेन नंबर 04608 विशेष ट्रेन सोमवार को अपने नीयत समय से कई घंटे की देरी से चल रही है। इस ट्रेन के जंक्शन पर करीब दस घंटे बाद पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है। बताया जाता है कि इस ट्रेन को सुबह करीब 7.18 बजे पहुंचना था लेकिन देरी से चलने के कारण शाम के पांच बजे के बाद पहुंचने की बात बतायी जा रही है। इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री परेशान रहे। कुछ ऐसा ही हाल बरौनी से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन नंबर 02563 का भी रहा। यह ट्रेन अपने नीयत समय दोपहर के 1.10 के बजाए शाम के पांच बजे के बाद पहुंचेगी। यह ट्रेन करीब 4.30 की देरी से चल रही है। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ ही यात्रियों को जंक्शन पर रसीव करने आए व परिजन भी परेशान हैं।...