मुरादाबाद, मई 10 -- भारत-पाक में तनातनी का असर रेल यातायात पर पड़ने लगा है। कानून व्यवस्था के चलते कई ट्रेनों का संचालन रोका गया है। यात्रियो की सुरक्षा की दृष्टि से हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें एक दिन रद्द की गई है। नौ ट्रेनों के संचालन में फेरबदल किया गया है। जबकि जननाायक एक्सप्रेस शार्ट टर्मिनेट रहेगी। जननायक सहारनपुर तक चलेगी। दरभंगा से अमृतसर के बीच चलने वाली जननायक एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 14 मई तक सहारनपुर से अमृतसर के बीच रद्द रहेगी। सीमा पर हवाई हमले को लेकर रेलवे ने यात्री सुरक्षा को लेकर और भी चौकस हो गया है। हवाई हमलों के बाद बदले हालात के चलते रेलवे ने मुरादाबाद रुट की नौ ट्रेनों का संचालन रोकने के आदेश दिए है। इनमें प्रमुख रुप से लालकुंआ-अमृतसर- (15015-16) से चलने वाली एक दिन के लिए रद्द की गई है। ट्रेन ...