नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- पंजाब पुलिस ने गुरुवार को सीमा पार से अवैध हथियार तस्करी के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अमृतसर ग्रामीण के भंगवान गांव निवासी दविंदर सिंह, अमृतसर ग्रामीण के भिंडी औलख निवासी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा और हरमीत सिंह उर्फ मीतू के रूप में हुई है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गुरुवार को कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी एक पाकिस्तानी तस्कर के निर्देश पर काम कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से मैगजीन सहित 9 अत्याधुनिक पिस्तौलें बरामद कीं। बरामद हथियार कुख्यात गैंगस्टर जोबनजीत सिंह उर्फ बिल्ला मंगा के करीबी सहयोगी शेरप्रीत सिंह उर्फ गुलाबा को पंजाब में गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए दिए जाने थे। ...