आदित्यपुर, जनवरी 24 -- गम्हरिया, संवाददाता। बलरामपुर से एक माह पूर्व लापता हुए दो नाबालिग अंकुश कुमार एवं सीतिज कुमार सिंह को गम्हरिया थाना पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। बताया गया कि दोनों नाबालिगों को ग़म्हरिया थाना के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार की सक्रियता से सोमवार को अमृतसर से बरामद किया था। गुरुवार को दोनों बच्चे को ग़म्हरिया थाना लाया गया था। थाना प्रभारी रामचंद्र रजक ने बताया कि गुमशुदा दोनों नाबालिग बच्चे को अमृतसर से बरामद कर गम्हरिया थाना लाया गया है। इसके बाद सारी प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया कि दोनों बच्चे 17 दिसंबर से लापता हो गये थे। मामले को लेकर परिजनों ने गम्हरिया थाना में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए खोजबीन करने की गुहार लगायी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए गम्हरिया थाना पुलिस ने सब इंस्पेक्टर मनोज कुम...