नई दिल्ली, मई 13 -- अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब पीने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अमृतसर पुलिस ने मजीठा थाने में मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि शराब 11 मई की रात को ही खरीदी गई थी। सोमवार को सुबह ही कुछ लोगों की मौत हो गई थी। एसएसपी अमृतसर महिंदर सिंह ने कहा, जैसे ही हमें जानकारी मिली हमने जांच शुरू कर दी। रात में करीब साढ़े 10 बजे जानकारी मिली। स्थानीय जानकारी के मुताबिक चार आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उनसे मेन सप्लायर को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद यहां के किंगपिन साहब सिंह को गिरफ्तार किया गया। उससे हम पूछताछ कर रहे हैं। उन्होंने कहा, उससे पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शराब कहां-कहां से मंगाी गई। पंजाब सरकार की तरफ से हमे...