चंडीगढ़, मई 25 -- अमृतसर में जंडियाला नगर काउंसिल के अकाली पार्षद हरजिंदर सिंह की रविवार को दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। वारदात में हरजिंदर सिंह को तीन गोलियां लगी हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान अकाली नेता की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हरजिंदर सिंह आज एक परिवार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जंडियाला से अमृतसर आए थे। तभी बाइक पर आए दो हमलावरों ने छेहरटा साहिब गुरुद्वारे के बाहर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। हमलावर वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। छेहर्टा थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। एक सीसीटीवी सामने आई...