खगडि़या, अक्टूबर 5 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया रूट में शनिवार को कई ट्रेनें अपने निधारित समय से विंलब से चली। जिससे रेल यात्री परेशान रहे। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 12408 डाउन अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी कर्मभूमि एक्सप्रेस करीब साड़े दस घंटे विलंब से चल रही थी। 15280 आनंदविहार-सहरसा पूरबिया एक्सप्रेस करीब आठ घंटे देरी से चली। 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन करीब सवा पांच घंटे विलंब से पहंुची। इधर 12554 डाउन न्यू दिल्ली-ललितग्राम वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन करीब साढ़े चार घंटे देरी से चल रही थी। वही 15510 डाउन पटना-ललितग्राम राज्यरानी एक्सप्रेस करीब दो घंटे देरी से पहंुची। जबकि 12150 सुपौल-पुणे सुपरफास्ट ट्रेन करीब आधे घंटे देरी से चल रही थी। वहीं 63349 सहरसा-समस्तीपुर मेमू ट्रेन करीब पौने घंटे देरी से पहंुची। साथ ही 63308 डाउन स...