खगडि़या, नवम्बर 16 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया रूट में शनिवार को कई ट्रेनें देरी से चली। जिससे रेल यात्री ट्रेनों के इंतजार में परेशान रहे। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 12408 डाउन अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी कर्मभूमि एक्सप्रेस करीब सवा छह घंटे देरी से चली। 04454 न्यू दिल्ली-मानसी पूजा स्पेशल ट्रेन पौने छह घंटे देरी से पहंुची। वहीं 15934 डाउन अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस करीब सवा दो घंटे विलंब से चल रही थी। जबकि 12506 डाउन आनंदविहार-कामख्या नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस करीब एक घंटे देरी से पहंुची। साथ ही 63349 अप सहरसा-समस्तीपुर मेमू ट्रेन सवा दो घंटे विलंब से चली। वही 15714 डाउन पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे विलंब से पहंुची। 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस करीब पौने दो घंटे विलंब से आई। 63306 सोनपुर-कटिहार मेमू ट्रेन करीब...