छपरा, जून 22 -- छपरा, हमारे संवाददाता। यात्री की सुविधा व परिचालनिक सुगमता के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार व विकास को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-बाराबंकी खंड पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नान इण्टरलॉक, नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण पूर्व में गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन शार्ट ओरिजिनेशन में संशोधन किया गया है। यह जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि अमृतसर से चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस पूर्व में अधिसूचित मार्ग परिवर्तन 1 से 4 जुलाई, तक के स्थान पर संशोधित तिथि 30 जून से 4 जुलाई, तक निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल-गोंडा-गोरखपुर-पनियाहवा-नरकटियागंज-सगौली-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-आलमनगर-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-वाराणसी-...