हापुड़, फरवरी 14 -- ट्रेनों का संचालन बिगड़ने के कारण हजारों यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। शुक्रवार को नौचंदी एक्सप्रेस, अमृतसर गरीब रथ, अवध असम एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंची। रोज रोज ट्रेनों के देरी आने से दैनिक यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि पटरियों पर विभिन्न स्थानों पर कार्य चलने के कारण दिक्कत आ रही है। बापूधाम से आनंद विहार जाने वाली चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस1.17 घंटे, दिल्ली से फाफा मऊ जंक्शन जाने वाली महाकुंभ स्पेशल 53 मिनट, डिब्रुगढ़ से लाल गढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस 4.26 घंटे, सहरसा से अमृतसर जाने वाली अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस 9.26 घंटे, फाफामऊ से दिल्ली जाने वाली महाकुंभ एक्सप्रेस 1.59 घंटे, जैसलमेर से रामनगर जाने वाली काॅर...