खगडि़या, अगस्त 28 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया रेलखंड पर बुधवार को कई ट्रेनें अपने निर्धारित समस ये देरी से चली। जिससे रेल यात्री परेशान रहे। जानकारी के अनुसार 15708 डाउन अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे विलंब से पहंुची। वहीं 63349 अप सहरसा-समस्तीपुर मेमू ट्रेन करीब डेढ़ घंटे लेट पहंुची। जबकि 05221 सहरसा-बरौनी स्पेशल ट्रेन करीब पौने घंटे लेट चली। साथ ही 73464 जमलापुर-खगड़िया डेमू ट्रेन करीब आधे घंटे देरी से पहंुची। वहीं अन्य कई ट्रेनें भी विलंब से चलीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...