अंबेडकर नगर, जुलाई 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने सरयू नदी के जलस्तर के बढ़ने के कारण संभावित कटान के दृष्टिगत संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र माझा कम्हरिया एवं अन्य क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। एसडीएम आलापुर को विशेष सतर्कता बरतने तथा बाढ़ से संबंधित समस्त तैयारी को पूर्व मे ही पूर्ण रखने के निर्देश दिए। वहीं नगर पंचायत में अमृत सरोवर का कार्य बंद पाए जाने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर दिया। डीएम ने अराजी देवारा में निर्माणाधीन बाढ़ राहत शिविर का भौतिक निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का अवलोकन करते हुए निर्माण कार्य के तेजी लाने के निर्देश दिए। राहत शिविर परिसर में इंटरलॉकिंग, बेंच लगवाने तथा बाउंड्रीवॉल बनवाने के साथ बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिए। ...