मुरादाबाद, मई 9 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर जवाबी हमला किया है। इसके बाद दोनों तरफ से मिसाइल और ड्रोन के हमले शुरू हो गए हैं। रेल महकमे ने भी गुरुवार रात से सतर्कता बरतते हुए अमृत और जम्मू की ओर जाने वाली ट्रेनों को मुरादाबाद के आसपास रोक दिया। हालांकि ढाई घंटे बाद ट्रेनों को रवाना कर दिया गया। रेल अधिकारियों के बीच ट्रेन संचालन को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। टाटा नगर से अमृतसर जा रही जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को स्योहारा और हावड़ा से अमृतसर जा रही पंजाब मेल को मुरादाबाद में सुरक्षा कारणों से रोका गया। जबकि रामपुर के पास धमौरा में हिमगिरि एक्सप्रेस को रोक दिया गया। मुरादाबाद में पंजाब मेल रात दस बजे से खड़ी है। युद्ध की खबरों को लेकर यात्री भी आशंकित हैं। हालांकि ढाई घंटे रोकने के बाद गुरुवार रात साढ़े बारह ब...