फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 24 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद से गुजरने वाले बहुप्रतीक्षित एक्सप्रेस वे पर आखिरकार जमीन खरीदने की कार्रवाई शुरू हो गयी है। एक्सप्रेस वे अमृतपुर तहसील के 11 गांवों से होकर गुजरेगा। भू स्वामियों से आपसी सहमति के आधार पर जमीन खरीदी जाएगी। भूमि अधिग्रहण का प्लान तैयार कर यूपीडा को उपलब्ध कराया जायेगा। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देश पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी और अमृतपुर के एसडीएम को कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। एनबी प्रोजेक्ट कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड और रेडिकान इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से तहसील अमृतपुर के 11 गांवों का भूमि अर्जन प्लान तैयार कर यूपीडा को उपलब्ध कराया गया है। तहसील अमृतपुर के चित्रकूट, नगला घाघ, बिलालपुर, कंचनपुर, शेराखार, गांधी, रामपुर जोगराजपुर, अंबरपुर, तुरकहटा, जगतपुर और...