रामनगर, मई 15 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। सड़क चौड़ीकरण और अन्य कार्य के चलते अमृतपुर-जमरानी रोड पर 31 मई तक सभी तरह के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। प्रशासन ने कार्यदायी संस्था से ग्रामीणों के वाहनों की आवाजाही के लिए अपने स्तर से वैकल्पिक मार्ग तैयार करने को कहा है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नैनीताल पीआर चौहान ने बताया कि जमरानी बांध परियोजना के तहत अमृतपुर-जमरानी रोड पर चौड़ीकरण, रॉक बोल्टिंग, शॉर्टक्रीट आदि सुरक्षात्मक कार्य किए जाने हैं। इसके चलते इस रूट पर डंपरों की आवाजाही रहेगी। लोगों को इस रूट का प्रयोग करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए विकासखंड भीमताल स्थित अमृतपुर-जमरानी मोटर मार्ग पर डहरा क्षेत्र में(1.05 किमी से 1.27 किलोमीटर) 31 मई तक यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि कार्यदाई संस्था उत्तराखंड...