चंडीगढ़, सितम्बर 1 -- सांसद खालिस्तानी समर्थक वारिस पंजाब दे संगठन प्रमुख अमृतपाल सिंह उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करेगा या नहीं, इस पर बड़ी अपडेट आई है। अमृतपाल फिलहाल पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से सांसद है। वह अभी असम की डिब्रूगढ़ केंद्रीय जेल में बंद है। जेल में रहते हुए ही अमृतपाल ने रिकार्ड मतों से सांसद चुनाव जीता था। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने जानकारी दी है कि चुनाव आयोग ने लोकसभा सांसद अमृतपाल सिंह को उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 में मतदान सुविधा देने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। इसके लिए डाक मतपत्र जारी करने के दिए निर्देश दिए हैं। असम की जेल में बंद है अमृतपालअमृतपाल सिंह वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, 1980 के तहत असम के डिब्रूगढ़ केंद्रीय जेल में बंद है। राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव नियम, 19...