जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- सिखों के प्रथम पातशाही श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 557वें प्रकाश पर्व के अवसर पर टेल्को गुरुद्वारा साहिब में अमृत संचार समागम हुआ। इसमें 19 श्रद्धालुओं को गुरु गोबिंद सिंह जी के खालसा पंथ की पवित्र मर्यादा में दीक्षित किया गया। यह धार्मिक आयोजन धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल के तत्वावधान में हुआ, जिसमें पंज प्यारे ने नवदीक्षित सिखों को अमृत पिलाया। कार्यक्रम में वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह के जयकारे के बीच अकाली दल के प्रधान जत्थेदार सुखदेव सिंह खालसा, भाई रविन्द्र सिंह, भाई हरजीत सिंह, भाई रबीन्द्रपाल सिंह और प्रीतपाल सिंह ने पंज प्यारे के रूप में खंडे-बाटे की पवित्र मर्यादा का पालन किया। खंडे-बाटे की पाहुल तैयार कर 19 श्रद्धालुओं को अमृतपान कराया गया और केस, कृपाण, कड़ा, कंघा और कच्छेरा की पवित्र रहत ...