वाराणसी, जुलाई 13 -- पिंडरा, संवाद। फूलपुर पुलिस ने करखियांव स्थित अमूल प्लांट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि जंसा के खिल्लूपुर निवासी राहुल कुमार वर्मा ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी बहन और अन्य को नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख 90 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया। बहन अमूल प्लांट पहुंची तो सारा सच सामने आया। पुलिस ने आरोपी फूलपुर थाना क्षेत्र के छेड़ापुर निवासी अखिलेश कुमार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया गया कि वह अपने मित्र बरजी निवासी अभिषेक, चंदन पटेल और अदमा (मिर्जामुराद) के शिव कुमार पटेल के साथ मिलकर लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी कर...