जमशेदपुर, जुलाई 30 -- भिलाईपहाड़ी स्थित अमूल मिल्क वेयरहाउस में आग लगने की घटना में केस दर्ज किया गया है। इस संबंध में मुन्ना कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कोर्ट में दिए गए आवेदन के आधार पर एमजीएम थाने में अमूल कंपनी और उसके पदाधिकारियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना में लगभग 2.5 करोड़ की संपत्ति का नुकसान होने की बात कही गई है। कंपनी के निदेशक राकेश कुमार सिंह द्वारा विशेष दूत के माध्यम से एक आवेदन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जमशेदपुर की अदालत में प्रस्तुत किया गया था। उक्त आवेदन को कोर्ट परिवाद के रूप में दर्ज किया गया, जिसके आधार पर एमजीएम थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इन अधिकारियों के विरुद्ध दर्ज हुआ केस घटना में अमूल गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड और उसके चार अधिकारियों को ...