गोरखपुर, अगस्त 17 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में भारत का 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो जेपी सैनी ने सबसे पहले परिसर स्थित भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया जिसके बाद अटल भवन के सम्मुख स्थित बिस्मिल पार्क में तिरंगा फहराकर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुलपति ने शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को एकता और अखंडता का संकल्प दिला कर पावन राष्ट्रीय मूल्यों का पुनः स्मरण करवाया। समारोह के पूर्व आयोजित रन फॉर फ्रीडम के विजेता प्रतिभागियों को भी कुलपति ने पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में कुलपति कहा कि देश की स्वाधीनता के लिए अनेकों लोगों ने अपना सर्वस्व न्योछावर क...