अलीगढ़, मई 30 -- फोटो 0 अलीगढ़ । एडीए फेज एक स्थित पाठशाला क्लासेज में अमुवि लॉ प्रवेश परीक्षा का परिणाम आते ही खुशी का माहौल बन गया। पाठशाला के 40 से अधिक छात्रों का चयन अमुवि लॉ प्रवेश परीक्षा में हुआ है। जिसमें विभा, आयशा, हितार्थ, समीर, माज़, जुनैश आर्यन, जहीदा, गर्वित, नमन, सुम्बुल, निखिल, अबूज़र, आरती, हम्माद, अनमता, रुचिका, राखी, सुन्दुष, ज्योति, अभिषेक आसिमा, अलीजा, अरबाज, फरीहा, आदित्य, तनवीर, आर्यन, मयंक, इल्मा, उमर आदि शामिल हैं। पाठशाला के निर्देशक अमर वार्ष्णेय ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनायें दी। पाठशाला अपना केंद्र सेंटर प्वाइंट स्थित लैंडमार्क माल में स्थानान्तरित कर रही है। निर्देशक अमर वार्ष्णेय ने बताया कि लॉ प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए दूसरा बैच एक जुलाई से शुरू हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...