नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- अमीषा पटेल अक्सर अपने स्टेटमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब अमीषा ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है जिसके बारे में वह कम बात करती हैं। अमीषा अभी तक सिंगल हैं और उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताईहै। इसके अलावा अमीषा ने बताया कि क्या वह शादी करना चाहती हैं या नहीं।क्यों सिंगल हैं अमीषा अमीषा ने रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में कहा, मैं काम में बिजी रहती थी, उस वक्त काम पर फोकस था। स्कूल पर मेरा ध्यान लड़कों पर था ही नहीं, लड़के मेरे पीछे पड़ते थे और मैं बुक्स में। जब काम किया तो तब फिल्मों में बिजी। प्रपोजल बहुत आते थे और अब भी आते हैं। अमीषा ने आगे बताया कि एक सीरियस रिलेशनशिप था उनका जो कहो ना प्यार से पहले का था। लेकिन जब मैंने फिल्मों में काम करना का सोचा तो मेरे पार्टनर इसके सपोर्ट में नहीं थे इसल...