नई दिल्ली, जनवरी 29 -- शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की साल 2003 में आई फिल्म चलते-चलते ऑडियंस को पसंद आई थी। खुद किंग खान ने एक्ट्रेस जूही चावला के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। ऐसी खबरें सामने आई थीं कि रानी मुखर्जी से पहले ऐश्वर्या राय इस फिल्म की हीरोइन थीं। लेकिन हाल ही में अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्हें इस बारे में कभी जानकारी नहीं मिली। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके मैनेजर ने उन्हें धोखा दिया और शाहरुख खान के साथ चलते-चलते करने का मौका उनसे छीन लिया। अमीषा पटेल ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा कि उन्होंने चलते-चलते रिजेक्ट नहीं की, बल्कि उन्हें इस फिल्म के बारे में बताया ही नहीं गया। यह बात तब सामने आई जब एक्ट्रेस अपनी फिल्म हमराज के लिए डबिंग कर रही थीं और...