नई दिल्ली, फरवरी 22 -- हर किसी के आसपास कुछ ऐसे लोग होते हैं जो दिन पर दिन पैसा कमाकर खुद की मेहनत से अमीर बन जाते हैं। ऐसे लोगों की आदतों पर अगर गौर करेंगे तो पाएंगे कि इनकी कुछ सीक्रेट आदतें होती हैं। जो ज्यादातर रिच लोगों में ही देखने को मिलती है। जान लें वो कौन सी आदते हैं।बड़े लक्ष्य पर निशाना जो लोग अमीर होते हैं या अमीर होने की चाह रखते हैं वो छोटे-मोटे काम या नुकसान पर फोकस नहीं करते। बल्कि वो बड़े लक्ष्य पर पूरा फोकस करते हैं और उसे पूरा करने की कोशिश करते हैं। जिससे उन्हें ज्यादा और लांग टाइम में फायदा हो।पहले बचत फिर खर्च जो लोग पैसे वाले होते हैं वो आमतौर पर पैसों को खर्च करते नहीं दिखते बल्कि वो ज्यादातर पैसों की बचत और इनवेस्टमेंट करते नजर आते हैं।कई जगह से इनकम अमीर इंसान की खासियत होती है कि इनकी इनकम कई सोर्सेज से आती है।...